प्रबंधक सन्देश:
शम्भुदयाल इण्टर कॉलेज, गाजियाबाद की अधिकारिक वेबसाइट - www.shambhudayalintercollege.com के लॉंच होने के सुअवसर पर मैं अत्यंत हर्ष और गौरव का अनुभव कर रहा हूं कि आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां दिन-प्रतिदिन तकनीक अपने नये-नये सुधारों के साथ मानव जीवन के हर पहलू को अधिकाधिक सरल और सुखद बना रही है वही शिक्षा जगत भी इससे अछूता नहीं है । शिक्षा के क्षेत्र में नित नये प्रयोग हो रहे हैं मैं अत्यंत हर्ष और गौरव का अनुभव कर रहा हूं कि आज तेजी से बदलते परिस्थितियों के बावजूद भी विद्यालय अपने लक्ष्य और उद्देश्य की ओर अग्रसर है| आज जहां तेज गति से जीवन मूल्यों में बदलाव हो रहा है तथा बौद्धिकता का प्रभाव बढ़ रहा है एवं सामाजिक राजनैतिक सांस्कृतिक वातावरण में परिवर्तन हो रहा है |इन परिस्थितियों में हम केवल शिक्षा व शिक्षक जगत से ही आशा कर सकते हैं कि इस बदलाव को एक सकारात्मक सोच के साथ उचित दिशा दिखा सकते हैं और समाज में नैतिक व सांस्कृतिक मूल्यों को स्थापित कर सकते हैं| यह विद्यालय उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद का प्राचीनतम विद्यालयों में से एक है| इसका एक गौरवशाली इतिहास है|
समस्त विद्यालय परिवार एवं सभी अध्ययनरत विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं|